*पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया*।
दुर्गुकोंदल: शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोदापाखा के तत्वावधान में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ ललिता शर्मा के निर्देशानुसार 27 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन ग्राम बांगाचार में किया जाना है। योग शिविर का शुभारंभ डॉ के व्ही गोपाल व ग्राम के प्रबुद्ध जन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. के व्ही गोपाल,योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल,राजकुमार बघेल ग्राम गायता, सुकेदैव बघेल ग्राम पटेल, प्रेमलाल बघेल, धरमूराम, मिलाप राम बघेल, बेसू नाम कोमरा भूपेन्द्र बघेल, रमेश बघेल, रायसूराम बघेल आदि उपस्थित थे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ललिता शर्मा का संदेश देते हुए डॉ गोपाल ने बताया कि योग शिविर में प्रतिदिन योग चिकित्सक शिवप्रसाद बघेल द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होकर योग का लाभ ले रहे हैं।शिविर में सूक्ष्म ब्यायाम,बैठकर किये जाने वाले आसन,खड़े होकर किये जाने वाला आसन,पेट के बल लेटकर किये जाने वाला आसन,पीठ के बल लेटकर किये जाने वाला आसन का अभ्यास कराया जा रहा है।शिविर में योग एवं आहार से होने वाले लाभ,योग एवं व्यायाम से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नागरिक से अधिक से अधिक संख्या में पांच दिवसीय योग शिविर में शामिल होने की अपील की गई है।
0 Comments