Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पुजा पाठ कर शारीरिक, आर्थिक लाभ के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण को पकडने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता ।

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


पुजा पाठ कर शारीरिक, आर्थिक  लाभ के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण को पकडने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता ।


 नगदी रकम सहित सोनेचांदी के आभूषण कीमती 2,72,000 रू की , कि गइ थी ठगी।


आरोपियों से नगदी रकम 92,000रू, सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल को किया गया  

 जप्त।

-------------------000------------------------



                      मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर ग्राम खैरवाही हाल झलमला गंगानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति का शरीर का बाया अंग लकवा ग्रस्त हो गया है इलाज के लिए झलमला गंगानगर में किराये के मकान में रहते है। इस वर्ष तीज के समय एक महिला इसके घर तिखुर बेचने के नाम से आई थी जो प्रार्थीया के पति को देखकर तुम्हारे पति को जादू टोना किया है। हमारे पास बैगा है जो पूजा पाठ कर ठीक कर देगा बोलकर चली गई । कुछ दिन बाद अज्ञात दो महिला एक पुरूष प्रार्थीया के घर आकर पूजा पाठ के लिए नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर पूजा पाट किया। पूजा में पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब  अनर्थ हो जायेगा बोलने पर प्रार्थीया ने घर में रखे 1,67,000/-रूपये को रखवाकर  पुनः पूजा में सोना चांदी का जेवरात रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा बोलने पर प्रार्थीया ने  पहने मराठी मंगल सूत्र, एक अन्य मंगल सूत्र, चॉदी का साटी जुमला कीमति 1,05,000/- रूपये को पूजा स्थल में रख दिया। तब आरोपिगण पूजा पाठ कर नगदी रकम एवं सोना चांदी के जेवरात को घर के माता में छूवाकर वापस कर देंगे कहकर, अपनी बातों में उलझाकर अज्ञात दो महिला एवं एक पुरूष ने 2,72,000/- रूपये को ले जाकर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर 480/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

                    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री योगेश पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्रीमति मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बालोद देवांश राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षण शिशुपाल सिन्हा द्वारा थाना स्तर पर आरोपियों की पता साजी हेतु विशेष टीम तैयार कर संदेही रवि नेताम, आरोपिया रीना नेताम, पदमा मण्डावी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जिन्होने प्रारंभ में गोल मोल जवाब देकर अपराध कारित करने से इंकार किया कड़ाई से पुछताछ करने पर अंततः टूटकर बताये कि तीनो मिलकर तिखुर बेचने झलमला, सिवनी बालोद की ओर गई थी, तिज के समय तिखुर बेचने धनेश्वरी ठाकुर के घर गई थी।  धनेश्वरी के पति लकवा बिमारी से पीडित था उसे देख कर तुम्हारे पति को जादू टोना कर दिया है परिचित का बैगा है पुजा पाठ से तुम्हारे पति को ठीक कर देंगें का झांसा दिया। और प्रार्थीया के पति को शीघ्र शारीरिक लाभ दिलाने पूजा पाठ की सामग्री क्रय करने के नाम से ₹10000 मांग लिए । धनेश्वरी ठाकुर को पूजा करने के लिए चावल, नारियल, अगरबत्ती, रखवाकर पूजा पाठ किया। पूजा पाठ में घर का पुरा  पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो अनर्थ हो जायेगा बोलने पर धनेश्वरी ठाकुर ने अपने घर में रखे 1,57,000/रूपये को निकालकर दे दी । तब तीनों पूजा पाठ करने के बहाने से अपनी बातों में उलझाकर सोना चांदी का जेवरात चढाओगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो पति के साथ कोई अनहोनी घटना हो जायेगी डराने से प्रार्थीया अपने पहने सोने चांदी के जेवरात को निकालकर रख दी,  यह तीनो उक्त रकम एवं सोने चांदी को अपने घर में पुजा करके वापस कर देगें बोलकर प्रार्थीयां से 2,72,000 रू धोखाधड़ी कर चले जाना बताये।          


            आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों की कब्जे से नगदी रकम 92000 एवं सोना चांदी के आभूषण सहित मोबाइल को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


                    आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि सुरज साहू, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 175 लिखन आर्य, आरक्षक 68 भुवन धुव्र, म.आर. 430 ममता ठाकुर, म.आर. 01 पूर्णिमा ठाकुर का विशेष सराहनीय योगदान रहा। 


नाम- आरोपीगणः- 

(1) रवि नेताम पति नरेश नेताम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0) 


(2) श्रीमति रीना नेताम पिता जयमल मण्डावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा हाल पुरूर आंनदपुर राइस मिल के पास थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0)


(3) श्रीमति पदमा मण्डावी पति जयमल मण्डावी उम्र 50वर्ष निवासी ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर जिला बालोद   

    (छ0ग0)

Post a Comment

0 Comments