लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद जिले के ग्राम तरौद मे नवनिर्वाचित सरपंच धर्मेन्द्र रामटेके द्वारा अपने ग्राम को सुंदर ग्राम बनाने की अनोखी पहल जल जतन अभियान के तहत नहर नाली की साफ सफाई की गयी.
बालोद जिले के ग्राम तरौद सरपंच नें शपथ ग्रहण के बाद से हि ग्राम की समस्याओ को सुनना और ग्राम के विकास को लेकर निरंतर कोई ना कोई योजना बनाकर ग्राम के विकास के लिए कार्य कर रहे.ऐसे मे उन्होंने अपने ग्राम के सदस्यों से अपील कर उन्हें प्रेरित किया और जल जतन अभियान के तहत ग्राम के नहर नाली की साफ सफाई की गयी जिसमे पूरा ग्राम जुट गया.
0 Comments