डोंगरगढ़ ,एक कहावत हैं,चोर के माल को चांडाल खाए
इसी तरह का एक मामला सामने आया हैं,
मिली सूत्रों से जानकारी शनिवार रात्रि में चोर तालाब से मछली चुराकर जाल को सुनसान जगह में रखकर निकालने ही वाले थे कि किसी के आने आहट पाकर वहां से नव दो ग्यारह हो गए, और मछली जाल वहीं छोड़ गए,
जिसके बाद आम लोगों के लिए लंगर जैसा हो गया सभी आम जनता मछली लेजाकर पकवान का मजा लिए हैं, सूत्रों के माने तो बीस हजार के लगभग मछली चोर के द्वारा चोरी किया गया था
जिसे छोड़ भागने पर आम जनता बारी बारी सब अपने घर ले गए,
चोरी किस गांव के तालाब की गई हैं,अभी तक जानकारी नहीं मिली है लेकिन लोगो का कहना हैं,दूसरे गांव तालाब की मछली हो सकता हैं,।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments