भक्त माता कर्मा जयंती व होली मिलन समारोह में शामिल हुई शताक्षी देवव्रत सिंह
संवाददाता - मंदीप सिंह
जिला के सी जी
दुबेलिया तेली साहू समाज की ब्लॉक इकाई द्वारा खैरागढ़ में आयोजित होली मिलन समारोह और भक्त माता कर्मा जयंती का कार्यक्रम ग्राम मुतेड़ा में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक के सभी पदाधिकारी, युवा, महिला प्रकोष्ठ तथा समाज के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई, जिसमें ग्राम की महिलाओं ने अपने-अपने घरों से एक-एक कलश सजाकर भक्त माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया। इसके बाद कलश यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा पूरे गाँव में भ्रमण की गई।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह जी और मुतेड़ा के सरपंच गीतांजलि देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक गणमान्य व्यक्ति और नव निर्वाचित पंच-सरपंच भी शामिल हुए। सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक के प्रमुख संरक्षक श्री हरी राम साहू जी, रेखचंद साहू, प्रताप साहू, अध्यक्ष श्री किशन साहू, कोषाध्यक्ष श्री अ
0 Comments