राजनांदगांव ग्राम - गठूला मे धूमधाम से मनाई गयी भक्त माता कर्मा की जयंती
साहू बहुसंख्यक वाले ग्राम गठूला मे विगत कई वर्षो से माता कर्मा कि जयंती मनाई जा रही है
मंगलवार को माता कर्मा की जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा ग्राम - गठूला मे भव्य शोभा यात्रा एवं महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गई
इस शोभायात्रा मे समाज के हर वर्ग बच्चों, युवा और बुजुर्गो ने उत्साह के साथ शोभायत्रा मे शामिल हुए । तथा साहू समाज द्वारा रामायण का कार्यक्रम भी रखा गया ।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments