थाना डोंगरगांव कागज मे अंको में अंकों से रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधि0 वर्ष 2022 की धारा – 6 के तहत किया दर्ज अपराध ,
आरोपी को एक नग सट्टा पट्टी का कागज जिसमे रूपये पैसे का दाव लगा लिखा हुआ, नगदी रकम 1430/- रूपये एवं एक नग डार्क पेन जुमला नगदी 1430/ रूपये , जप्त कर आरोपी किया गिर0 ,
थाना डोंगरगांव – दिनांक 09.03.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविधयों पर नजर रखी जा रही है इसी तारतम्य मे क्षेत्र के लुक छुप कर चल रहे सट्टा पर कार्यवाही की गई जहां आरोपी द्वारा कागज मे विभिन्न अंकों में रुपए पैसों का दाव लगाकर लोगो को सट्टा पट्टी लिखने वाले पर कार्यवाही की गई दिनांक 08.03.2025 को मुखबीर सुचना कि कागज मे अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख राहा है कि सुचना पर ईटा भठ्ठा के पास डुमर पेड के नीचे महरूम खार गा्रम महरूम ,थाना डोंगरगांव पहूंच कर मौके पर संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर आरोपी डोमनलाल साहू पिता बल्दूनराम साहू , उम्र- 43 साल , पता- ग्राम महरूम , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव,छ0ग0 को रंगे हाथो एक नग सट्टा पट्टी का कागज जिसमे रूपये पैसे का दांव लगा लिखा है , एवं एक पत्ता कोराकागज लाईनिग वाला , नगदी रकम 1430/-रूपये एक नग डार्क पेन जुमला रकम 1430/-रूपये, जप्त किया जाकर गिर0 किया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments