लोकेशन घोटिया
जिला बालोद
संजय कुमार
कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर हर साल की भाती इस बार भी बालोद जिला के ग्राम घोटिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे
माननीय श्री रामविचार नेताम जी
अध्यक्षता करेंगे श्री चेमन देशमुख जी
विशिष्ट अतिथि श्री संजू नारायण सिंह ठाकुर जी
प्रातः सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूजा अर्चना होंगी
हनुमान चालीसा पाठ 12 बजे से 2 बजे तक
2 बजे अतिथि आगमन स्वागत कार्यक्रम
अतिथि के आगमन के पश्चात भजन झांकी कार्यक्रम का विवरण
हनुमान झांकी
शंकर जी का झांकी
आँगादेव झांकी
इसके पश्चात प्रसाद वितरण कार्क्रम एवं समापन.
0 Comments