राजनांदगांव चिचोला थाना अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी में दो आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत घर वाले शव के पीएम भी नहीं करवाए
पुलिस से डरती क्यों है आम जनता,संदिग्ध मौत के बाद पुलिस को जानकारी नहीं दिया गया,
एक युवक हॉस्पिटल में भर्ती
सूत्रों से जानकारी से मामला दारू पार्टी कर दिनों दोस्त घर पहुंचे रात में हालत खराब होने पर हॉस्पिटल ले जाने पर एक की जान बच गई और दो लोगों की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत,
हाइवे रोड टप्पा कोलिहापुरी के बीच में स्थित जतिन रेस्टोरेंट मालिक गजेंद्र वर्मा के द्वारा खुले आम अवैध शराब बेचे जाते हैं।गोवा बॉटल से शराब की पोटली बनाकर या खाली सीसी में खुला दारू मिलावट कर बेचा जाता हैं,
शाम होते ही शराब भट्टी जैसे भीड़ इस रेस्टोरेंट में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है इस रेस्टोरेंट से ही शराब पीने के बाद तीनों युवक की हालत खराब,शराब के ज्यादा सेवन से मौत हुई हैं,या अन्य किसी कारण
इस मामले में चिचोला पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा हैं,
दो संदिग्ध मौत के बाद भी परिजन शव का पीएम क्यों नहीं करवाए क्या आज भी जनता पुलिस थाने जाने से डरते हैं,बड़ी सवाल जन जागरूक अभियान के तहत लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं किन्तु आम जनता आज भी थाने जाने से डरते क्यों हैं पुलिस को सूचना बाद में मिली जब शव की अंतिम संस्कार किया जा चुका था तब पुलिस मौके में पहुंच जांच शुरू किया
आगे जांच में क्या खुलासा होता हैं ,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments