*पंचायत सचिवों के नियमितिकरण की मांगो का शिवसेना ने समर्थन किया*
कमल सिन्हा सीजी विजन टीवी
दुर्गूकोंदल ।पंचायत सचिव शासकीय करण की मांग को लेकर विगत कई दिनों से धरनारत वर्तमान में भूख हड़ताल कर रहे पंचायत सचिवों के बीच दुर्गुकोदल में सचिवों के धरना स्थल पर जाकर शिवसेना द्वारा उनकी शासकीय करण की मांग का समर्थन किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि आपके द्वारा चुनाव के पूर्व सचिवों से वादा किया गया था कि हम सरकार में आएंगे तो मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों का शासकीय करण करेंगे। किंतु आपके सरकार में आए हुए बहुत दिन बीत गए अभी तक आपके द्वारा पंचायत सचिव का शासकीय करण नहीं किया गया है। क्या यही आपकी मोदी की गारंटी है ।शिवसेना अभिलंब आपसे मांग करती है कि आंदोलनरत सचिवों का तत्काल शासकीयकरण किया जाए। शिवसेना सदैव पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग का समर्थन करती है।
0 Comments