लोकेशन सुरेगांव
जिला बालोद
संजय कुमार
ग्राम सुरेगांव नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सारिका देवांगन जी को उनके देवांगन समाज द्वारा सरपंच बनने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
ग्राम पंचायत भेडी सुरेगांव के सरपंच श्रीमती सारिका शोभित देवांगन को उनके देवांगन समाज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. आपको बता दे की ग्राम के दो प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी रखी थी. जिसमें सबसे ज्यादा सारिका देवांगन जी को 750 वोट मिले थे. जिससे खुश होकर देवांगन समाज द्वारा आज जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन सचिव मूलचंद देवांगन एवं पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन जी पुष्पा लिमजे जी राधेश्याम देवांगन जी एवं ग्राम के सभी देवांगन बंधु की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न किया गया. साथ हि अपने ग्राम के बेहतर विकास के लिए शुभकामनाये दी.
0 Comments