अवैध शराब बिक्री पर छुरिया पुलिस की सख्त कार्यवाही
आरोपी कोमल यादव को 200 नग (90 एम0 एल0)पौवा देशी प्लेन महाराष्ट्र निर्मित शराब 18 बल्क लीटर कुल कीमती 7000/रुपए के साथ किया गया गिरफ्तार
आरोपी कोमल यादव के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भूआर्य के नेतृत्व में छुरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 19.04.2025 को छुरिया पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि कोमल यादव निवासी गेंदाटोला कुमर्रा छुरिया के पास अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर गाड़ी का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर छुरिया पुलिस मौके पर पंहूचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखे 200 नग पौवा (प्रत्येक में 90 एम एल भरा हुआ) महाराष्ट्र राज्य निर्मित मदिरा प्लेन शराब शीलबंद कुल मात्रा- 18 बल्क लीटर किमती- 7000/-रू0 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) 36 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष कुमार भूआर्य उ 0नि0ओम साहू, स0 उ0 नि0 सत्तुलाल कवर , आर0-160,1480,1432 का विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपीः-कोमल यादव पिता भावेश यादव उम्र- 20 साल साकिन गेंदाटोला थाना गेंदाटोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments