*ग्राम सभा का आयोजन, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा*
दुर्गूकोंदल 16अप्रैल 2025।राऊरवाही पंचायत भवन में सरपंच बलराम टेपारिया की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में वित्तीय वर्ष पूर्व की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, वृद्ध और विधवा पेंशन, सड़क, नाली, नलजल योजना, पेयजल और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई।सरपंच बलराम टेपारिया ने संचालन करते हुए विभिन्न योजनाओं जैसे सड़क, पेयजल, स्वच्छता, सोलर लाइट आदि पर जानकारी दी और वार्ड सदस्यों से योजनाओं की जानकारी ली। उपसरपंच तीजनबाई गावड़े पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। सभा में रोजगार सहायक सचिव भरत निषाद,मोहन तारम,डिकेश साहू,नरेश कोमरा, कुलेश कोमरा, वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments