लोकेशन बालोद
संजय कुमार
साइबर ठगी के शिकार होने से बचें- जागरुकता एवं सतर्कता ही बचाव*
*किसी अनजान नंबर के जाल में न फंसे*
शेयर ट्रेडिंग, बच्चों को बोर्ड में पास करने के नाम से ठगी, डिजिटल अरेस्ट, किसी थाने में गिरफ्तारी के नाम पर ठगी, गलती से आपके खाते में पैसे डल जाने कॆ नाम पर वापस करने ठगी , ऑनलाइन जॉब लगने के नाम पर ठगी , टावर लगाने के नाम पर ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, ट्रांसफर होने से सस्ते दामों पर सामान बेचने के नाम पर ठगी, बलात्कार के केस में सगे संबंधियों के गिरफ्तारी के संबंध में थाने मैं गिरफ्तारी से बचने के लिए पैसे मांगने के नाम पर ठगी,आदि ऐसे कई प्रकार के लालच देकर और डराकर आपको साइबर ठगी का शिकार बनाया जाता है ।कृपया सतर्क रहें, जागरूक रहे , किसी भी व्यक्ति ,अनजान नंबर या खाते में पैसा ट्रांसफर करने से पहले सोचे समझे और फिर एक्शन लें।
ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए फ्रॉड नंबरों की टोल फ्री नंबर 1930 में या www.cybercrime.gov.in में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें l
0 Comments