*रामनवमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः नौ कन्या पूजन और हवन के साथ मनाया श्रीराम जन्मोत्सव*
दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम राऊरवाही स्थित माँ दंतेश्वरी - मंगलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और हवन में भाग लिया।मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ दर्शन किए।इस अवसर पर मंदिर में कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया।रामनवमी के शुभ अवसर पर जगत जननी जगदंबा के स्वरूप मानी जाने वाली कन्याओं का विशेष पूजन किया गया। कन्याओं को प्रसाद वितरित किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया।
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल, कमल सिन्हा*
0 Comments