­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Kabirdham: धमाके नहीं, नियम चलेंगे" – कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर*

कबीरधाम           4-04-2025


*"धमाके नहीं, नियम चलेंगे" – कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई, अवैध बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर*


जिले में ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन कर आम जनजीवन को परेशान करने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है *दिनांक 04 अप्रैल 2025 को* कबीरधाम जिला मुख्यालय में *दोपहिया वाहनों में लगे अवैध 27 मोडिफाइड बुलेट साइलेंसरों को बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया।*




यह कार्रवाई *पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह (IPS)* के कुशल निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल*, पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा  कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP)* के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में की गई।


इन मोडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग कर कुछ शरारती तत्व जानबूझकर तेज आवाज करके आम नागरिकों विशेषकर *बुजुर्गों, विद्यार्थियों, मरीजों और महिलाओं* को परेशान कर रहे थे। ये साइलेंसर न केवल *कानून का उल्लंघन* करते हैं बल्कि *ध्वनि प्रदूषण के बड़े स्रोत* भी हैं।


*"छपरी स्टाइल" अब नहीं चलेगा*


कबीरधाम पुलिस ऐसे तथाकथित स्टाइलिश और स्टंटबाज युवाओं को साफ संदेश देती है कि *सड़कों पर स्टंट, तेज आवाज में बुलेट दौड़ाना और कानून की धज्जियां उड़ाना अब नहीं चलेगा।* 


जो भी वाहन चालक अपने वाहनों में अवैध मोडिफिकेशन कर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वाहन जब्ती, चालान, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कार्यवाहियां की जाएंगी।


*पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह (IPS)* ने स्पष्ट किया कि जिले में *"नो टॉलरेंस पॉलिसी"* के तहत आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की  *अपने बच्चों को समझाएं, स्टाइल के नाम पर समाज में शोर मचाना फैशन नहीं, अपराध है।*


जिला कबीरधाम पुलिस *शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था* बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे