राजनांदगांव ,52 पत्ती तास से जुआ खेलने वाले जुआडियानो पर थाना डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही
ग्राम मारगांव के बांध के पास में 52 पत्ती ताश में खेल रहे थे जूआ
रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर नगदी रकम 1,39000/- रूपये के 12 मोटर साइकिल 11 नग मोबाइल जप्त
थाना डोंगरगांव - दिनांक 06.04.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु.अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु ईशु अग्रवाल, थाना लालबाग एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी 1. विवेक कुमार पिता राकेश कुमार श्रीवास्तव, उम्र 31 वर्ष, निवासी किल्लापारा वार्ड नं. 02 डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 2. अनुप कुमार पिता स्व0 रामजी साहू, उम्र 65 वर्ष, निवासी महराजपुर, ओपी सुरगी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 3. आनंद शर्मा पिता स्व0 प्रमोद शर्मा, उम्र 45 वर्ष, साकिन ब्राम्हणपारा राजनांादगांव, थाना कोतवाली,जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 4. प्रेमलाल डोंगरे पिता स्व0 गोवर्धन डोंगरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी गाताटोला,ओपी तुमडीबोड, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव छ0ग0) 5. जितेन्द्र सेन पिता प्रदीप सेन, उम्र 46 वर्ष, निवासी मटिया वार्ड नं. 11 डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 6. विकास सतनामी पिता प्रकाश सतनामी, उम्र 27 वर्ष, निवासी अर्जुनी, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव(छ0ग0)7. विकास मेश्राम पिता कन्हैया लाल मेश्राम, उम्र 40 वर्ष, पुराना ढाबा वार्ड नं. 04 थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 8. चन्दुराम पिता स्व0 जिवराखन लाल ठाकुर, उम्र 50 वर्ष, निवासी गिदर्री, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 9. चन्द्रकांत लरिया पिता स्व0 उदय लाल लरिया, उम्र 36 वर्ष, निवासी बिएनसी मिल चाल, बलदेवबाग, वार्ड नं. 15 राजनांदगांव, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 10. लम्बोदर सोनी पिता बिहारी सोनी, उम्र 59 वर्ष, निवासी गैन्दाटोला, थाना गैन्दाटोला, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 11.रोशन कंुवर पिता घनश्याम कुंवर, उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 किल्लापारा, डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ0ग0)12.अशोक सिन्हा पिता स्व0 श्री संत सिन्हा, उम्र 43 वर्ष, निवासी तुलसीपुर राजनांदगांव, थाना सीटी कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को से कुल 1,39000/- रूपये 52 पट्टी तास 12 नग मोटर सायकल 11मोबाइल को जप्त छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर किया गया है।मौके से भागे अन्य जोड़ियांन गोलू सिन्हा निवासी ग्राम कोकपुर , विनोद राय, निवासी ग्राम अर्जुनी ,लल्लू यादव निवासी मोतीपुर राजनांदगांव शिवा सिन्हा निवासी ममतानगर राजनांदगांव पर भी कार्यवाही की गई है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments