­

Ticker

6/recent/ticker-posts

khairagarh: फ़र्ज़ी टी.सी. से भर्ती: केजाऊ राम चौरे विद्यालय में बड़ा खुलासा

फ़र्ज़ी टी.सी. से भर्ती: केजाऊ राम चौरे विद्यालय में बड़ा खुलासा


संवाददाता मंदीप चौरे 

स्थान खैरागढ़ 



देवरी खैरागढ़: केजाऊ राम चौरे विद्यालय में 2020 में छात्रों की भर्ती में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय प्रशासन पर कुछ छात्रों के फ़र्ज़ी स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टी.सी.) जारी करके भर्ती करने का आरोप है। मामले के अनुसार, विद्यालय में 2020 में कुछ छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया गया था, जबकि उनका 10वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी जारी नहीं हुआ था। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इन छात्रों के दाखिल खारिज के लिए एक ही फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया गया था। इस धोखाधड़ी में कुल पांच छात्रों के शामिल होने की बात सामने आई है। 


एक ही हस्ताक्षर से दाखिल खारिज


जांच में पता चला है कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया में एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर का उपयोग किया गया था, जिससे यह संदेह और भी गहरा हो गया है कि यह कोई सामान्य गलती नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी।


10वीं का परिणाम महत्वपूर्ण


नियमों के अनुसार, 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों का 10वीं कक्षा का परिणाम अनिवार्य होता है। इसके बिना, छात्रों को उच्च कक्षा में भर्ती नहीं किया जा सकता है। इस मामले में, यह नियम पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया।


विद्यालय प्रशासन पर आरोप


इस घटना ने विद्यालय प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह माना जा रहा है कि यह कार्य मिलीभगत से किया गया था। हालांकि, विद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


जांच की मांग


छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। वे चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।


आगे क्या?


नियमतः जांच होती है तो फर्जी टी.सी बनाने वाले पलकों, और जाली टी.सी निर्माण में साथ देने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो होगी ही साथ ही शिक्षा मंडल द्वारा विद्यार्थियों के अनुसूचियों को रद्द कर दिया जाएगा। यह मामला शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के ध्यान में लाया गया है। जिसकी शिकायत भी हो चुकी है जिसकी जांच जिला कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे