ग्राम भण्डारपुर में चाकू से हमला करने वाले 03 विधि से संघर्षरत बालकों को लिया गया अभिरक्षा में
मंडई के समय का पूर्व विवाद बना घटना का कारण।
विवाद बाद ग्राम स्तर पर हुआ था समझौता।
घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने किया जप्त
हत्या के प्रयास की धारा- 296, 115(2), 109, 3(5) बीएनसएस के तहत की गई है कार्यवाही
दिनांक- 08.05.2025 को ग्राम भण्डारपुर में रात्रि लगभग 09ः30 बजे प्रार्थी नोकेश्वर चन्द्रवंशी पिता प्रकाश चन्द्रवंशी उम्र- 42 साल निवासी ग्राम भण्डारपुर थाना डोंगरगढ़ के भतिजा व गांव के एक अन्य बालक को 03 विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा पुराने रंजीश को लेकर लकड़ी एवं बांस के डण्डा व धारदार चाकू से जान से मारने की नियत से वार कर दिया। जिससे प्रार्थी के भतिजा को सिर में गंभीर चोंट लगा एवं एक अन्य बालक को भी हाथ, पैर सिर में चोंट आया। जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0- 208/2025 धारा- 296, 115(2), 109, 3(5) बीएनसएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के द्वारा विधि से संघर्षरत बालकों के पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिस पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तीनों विधि से संघर्षरत बालकों का पता तलाश कर अभिरक्षा लेकर पुछताछ किया। पुछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा मंडई के समय पूर्व में आह्तों के साथ विवाद होना जिसका ग्राम स्तर पर समझौता हो जाना बताये। जिसके कारण बदला लेने के लिये तीनों मिलकर लकड़ी, बांस के डण्डा एवं चाकू से मारपीट करना बताये हैं। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं लकड़ी व बांस के डण्डा को जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सउनि कुरैशी, आर0 प्रयांश सिंह, चन्द्रकात सोनी, लक्ष्मी कंवर, योगेश साहू का विशेष योगदान रहा है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments