आसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न
लोमन दास शाला नायक, प्रीति कंवर शाला नायिका निर्वाचित
डोंगरगांव।
ग्राम आसरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री रोहित कुमार तराम के मार्गदर्शन में पूरे चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराई गई। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र की सीख ग्रहण की।
सोमवार को मतदान परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें लोमन दास को शाला नायक एवं प्रीति कंवर को शाला नायिका के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन हुआ, जिन्हें प्रधानाचार्य द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री तराम ने सभी निर्वाचित छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ ने पूरे चुनाव कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसकी सभी ने सराहना की।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments