Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: थाना सोमनी एवं सायबर टीम राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही

जिला राजनांदगांव                 

थाना सोमनी एवं सायबर टीम राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही

 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही 

 गांजा तस्कारी करने वाले 02 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

 08 बोरियो मे भरी 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रू. एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन ट्रक क.-WB-23-E-4218 किमती-25,00,000/रू., दो मोबाईल 25,000/ रू. जुमला किमती-46,75,000/ रू.  को किया गया जप्त। 






 दिनांक 21/07/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा ट्रक क.-WB-23-E-4218 में अवैध रूप से गांजा जैसा मादक पदार्थ ट्रक मे छुपाकर उड़िसा से महाराष्ट्र ले जा रहा है जो दुर्ग से राजनांदगांव जीई रोड़ होते हुए निकलने वाला है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग राजनांदगांव के निर्देशन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांददगांव राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर तस्कीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहन के थाना सेमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबिर के बताये टाटा ट्रक क.- WB-23-E-4218 का आने का इंतजार किया जो दुर्ग की ओर से आते दिखा जिसे रोककर चालक परिचालक को हिरासत में लेकर गवाहनो एवं वाहन चालक व परिचालक की उपस्थिति में वाहन की तलाशी पर वाहन मे स्पंज आयरन भरा हुआ था, जिसके पीछे डाला के पीछे में 08 प्लास्टिक बोरियो में पीवीसी टेप से लिपटा बंडल भरा गांजा मादक पदार्थ मिला जिसे गवाहनो के समक्ष तौल कराने पर बोरियो सहित 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रूपये होना पाया गया, आरोपी चालक व परिचालक (1.) भरत कुमार सिंह पिता रमाधार सिंह उम्र 32 साल साकिन ताजपुर थाना माझी जिला छपरा बिहार, (2.) पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू पिता कुंजी लाल उम्र 28 साल साकिन ग्राम कुम्रोड़ा (रिचई) थाना सुआताला जिला नसिंगपुर (म.प्र.) हाल झांकड़पारा धनकौड़ा थाना सदर धानुपाली जिला संबलपुर उड़िसा से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20/07/25 को कच्चा लोहा (स्पंज आयरन) को कौशल फेरो मेटल प्रा.लि. से भरकर शाम करीबन 05ः30 बजे वहां से जलना महाराष्ट्र के लिए निकले रात्रि करीबन 08ः00 बजे संबलपुर ढाबा में खाना खाने के बाद हम दोनो गाड़ी के पास आये तो एक व्यक्ति हम लोगे से बोले कि पार्सल ले जाओगे एक बोरे का 5000 रू. देगें तब हम लोग पार्सल ले जाने के लिए राजी हो गये सोहेला के 01 किमी पहले करीबन 12ः00 बजे रात्रि में तीन आदमी टेम्पू से 08 बोरियो मे माल लेकर आये। हम लोग पैसे की लालच में आकर गांजा पार्सल को महाराष्ट्र ले जाने के लिए तैयार हो गये। आरोपीगण का कृत्य धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस एक्ट का घटित करना पाये जाने से धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आरोपीगण से बोरी सहित 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क.-WB-23-E-4218 किमती-25,00,000/रू., दो मोबाईल 25,000/ रू. जुमला किमती-46,75,000/ रू. को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण (1.) भरत कुमार सिंह पिता रमाधार सिंह उम्र 32 साल साकिन ताजपुर थाना माझी जिला छपरा बिहार, (2.) पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू पिता कुंजी लाल उम्र 28 साल साकिन ग्राम कुम्रोड़ा (रिचई) थाना सुआताला जिला नसिंगपुर (म.प्र.) हाल झांकड़पारा धनकौड़ा थाना सदर धानुपाली जिला संबलपुर उड़िसा को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर लिया गया है, प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0 काली चरण देशमुख, लीला साहू, बेनु नेताम एवं सायबर सेल राजनांदगांव से उनि कैलाश मरई, प्र0आर0 बसंत राव, आर0 परवेश वर्मा, हरिश ठाकूर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे