जिला राजनांदगांव
थाना सोमनी एवं सायबर टीम राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही
गांजा तस्कारी करने वाले 02 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
08 बोरियो मे भरी 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रू. एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन ट्रक क.-WB-23-E-4218 किमती-25,00,000/रू., दो मोबाईल 25,000/ रू. जुमला किमती-46,75,000/ रू. को किया गया जप्त।
दिनांक 21/07/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा ट्रक क.-WB-23-E-4218 में अवैध रूप से गांजा जैसा मादक पदार्थ ट्रक मे छुपाकर उड़िसा से महाराष्ट्र ले जा रहा है जो दुर्ग से राजनांदगांव जीई रोड़ होते हुए निकलने वाला है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग राजनांदगांव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांददगांव राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर तस्कीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहन के थाना सेमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबिर के बताये टाटा ट्रक क.- WB-23-E-4218 का आने का इंतजार किया जो दुर्ग की ओर से आते दिखा जिसे रोककर चालक परिचालक को हिरासत में लेकर गवाहनो एवं वाहन चालक व परिचालक की उपस्थिति में वाहन की तलाशी पर वाहन मे स्पंज आयरन भरा हुआ था, जिसके पीछे डाला के पीछे में 08 प्लास्टिक बोरियो में पीवीसी टेप से लिपटा बंडल भरा गांजा मादक पदार्थ मिला जिसे गवाहनो के समक्ष तौल कराने पर बोरियो सहित 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रूपये होना पाया गया, आरोपी चालक व परिचालक (1.) भरत कुमार सिंह पिता रमाधार सिंह उम्र 32 साल साकिन ताजपुर थाना माझी जिला छपरा बिहार, (2.) पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू पिता कुंजी लाल उम्र 28 साल साकिन ग्राम कुम्रोड़ा (रिचई) थाना सुआताला जिला नसिंगपुर (म.प्र.) हाल झांकड़पारा धनकौड़ा थाना सदर धानुपाली जिला संबलपुर उड़िसा से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20/07/25 को कच्चा लोहा (स्पंज आयरन) को कौशल फेरो मेटल प्रा.लि. से भरकर शाम करीबन 05ः30 बजे वहां से जलना महाराष्ट्र के लिए निकले रात्रि करीबन 08ः00 बजे संबलपुर ढाबा में खाना खाने के बाद हम दोनो गाड़ी के पास आये तो एक व्यक्ति हम लोगे से बोले कि पार्सल ले जाओगे एक बोरे का 5000 रू. देगें तब हम लोग पार्सल ले जाने के लिए राजी हो गये सोहेला के 01 किमी पहले करीबन 12ः00 बजे रात्रि में तीन आदमी टेम्पू से 08 बोरियो मे माल लेकर आये। हम लोग पैसे की लालच में आकर गांजा पार्सल को महाराष्ट्र ले जाने के लिए तैयार हो गये। आरोपीगण का कृत्य धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस एक्ट का घटित करना पाये जाने से धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आरोपीगण से बोरी सहित 215 किग्रा. गांजा कीमती करीबन 21,50,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क.-WB-23-E-4218 किमती-25,00,000/रू., दो मोबाईल 25,000/ रू. जुमला किमती-46,75,000/ रू. को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण (1.) भरत कुमार सिंह पिता रमाधार सिंह उम्र 32 साल साकिन ताजपुर थाना माझी जिला छपरा बिहार, (2.) पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू पिता कुंजी लाल उम्र 28 साल साकिन ग्राम कुम्रोड़ा (रिचई) थाना सुआताला जिला नसिंगपुर (म.प्र.) हाल झांकड़पारा धनकौड़ा थाना सदर धानुपाली जिला संबलपुर उड़िसा को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर लिया गया है, प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0 काली चरण देशमुख, लीला साहू, बेनु नेताम एवं सायबर सेल राजनांदगांव से उनि कैलाश मरई, प्र0आर0 बसंत राव, आर0 परवेश वर्मा, हरिश ठाकूर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments