लोकेशन बालोद
संजय कुमार
ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालोद, 21 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग अब तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में आज ओबीसी महासभा जिला इकाई बालोद के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक न्याय की दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने की अपील की।
ज्ञापन कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को सौंपा गया, जिसमें ओबीसी समाज के प्रति सरकार की उदासीनता पर चिंता जताई गई और कहा गया कि बीते 32 वर्षों से लंबित 27% ओबीसी आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इसके साथ ही महासभा के तहसील स्तरीय पदाधिकारियों ने गुरुर, गुण्डरदेही और लोहारा के एसडीएम को भी अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।
इस मौके पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम, प्रदेश महासचिव यज्ञदेव पटेल, प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू, कार्यालय प्रभारी प्रीतम देशमुख, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भगवती सोनकर, नगर अध्यक्ष चमेली साहू, जिला महासचिव प्रतिमा यादव, जिला सचिव पद्मिनी साहू सहित अखिलेश यादव, देवेंद्र साहू, पिंगल सिन्हा, कृष्णकांत पटेल, रमन निषाद, नरेश कुमार साहू, वर्षा साहू, मानसिंह सार्वा और सैकड़ों ओबीसी समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में चेताया कि यदि जल्द ही 27% आरक्षण लागू नहीं किया गया, तो ओबीसी समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के सभी वर्गों की गूंजती आवाज़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब ओबीसी समाज अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई को तैयार है।
> "सामाजिक न्याय केवल वादा नहीं, अधिकार है – और इसे लेकर रहेंगे"
0 Comments