Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: डौंडीलोहारा: जलप्रदाय योजना व अधोसंरचना कार्यों को मिली नई गति, पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने दी जानकारी

 लोकेशन डॉडी लोहारा

संजय कुमार 


डौंडीलोहारा: जलप्रदाय योजना व अधोसंरचना कार्यों को मिली नई गति, पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने दी जानकारी


नगर पंचायत डौंडीलोहारा में पेयजल और अधोसंरचना से जुड़ी वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांगों को अब नया आयाम मिलने जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने जानकारी दी कि उनके पूर्व कार्यकाल में प्रस्तावित निर्माण कार्यों को नगरी प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी, जो अब क्रियान्वयन की दिशा में अग्रसर हैं।



इन कार्यों में अधोसंरचना मद अंतर्गत 18 लाख रुपए की स्वीकृति वार्ड क्रमांक 6 के लिए की गई है, जिसकी मांग पूर्व पार्षद माया ठाकुर द्वारा की गई थी। इस कार्य के लिए क्रेडा विभाग बालोद को एजेंसी के रूप में नियुक्त करते हुए संबंधित फर्मों को कार्य आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


🔹 रिच फायटोकेयर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर को लगभग ₹7.13 लाख की लागत से हाई मास्क लाइट्स लगाने का कार्य सौंपा गया है।

🔹 गुप्ता एग्रो इम्प्लमेंट्स एवं श्रीराम पावर टच रायपुर को ₹5.68 लाख की लागत से पाइपलाइन विस्तारीकरण एवं टैंक सेटअप का कार्य मिला है।

🔹 डीएमएफ जिला खनिज न्यास निधि से ड्यूल पंप व वॉटर वॉश के लिए ₹5.68 लाख की स्वीकृति दी गई है।


इसके साथ ही 2.0 अमृत मिशन अंतर्गत खरखरा जलाशय से जलप्रदाय योजना, जिसकी कुल लागत लगभग ₹32 करोड़, उसमें से ₹24 करोड़ का कार्य आदेश शिवा ज्योति कंस्ट्रक्शन रायपुर को जारी किया गया है। यह योजना आने वाले समय में डौंडीलोहारा के लिए जल संकट का स्थायी समाधान साबित होगी।


पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने माननीय विधायक अनिला भेड़िया और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से नगर के नागरिकों को जल, रोशनी और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


उन्होंने जनमानस से अपील की कि अमृत मिशन जैसी जनहितकारी योजनाओं में सभी को राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करना चाहिए। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षदों और नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा व्यक्त की।


वार्डवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात डौंडीलोहारा की छवि में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments