Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: रायपुर पीएम किसान कार्यक्रम में बालोद से पहुंचे किसान नाराज़

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


 रायपुर पीएम किसान कार्यक्रम में बालोद से पहुंचे किसान नाराज़


स्थान: रायपुर / बालोद



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बालोद जिले से पहुंचे किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिली। किसानों ने बताया कि उन्हें सुबह से कार्यक्रम में बिना भोजन और पानी के बैठाया गया, और जब खाना मिला तो वह भी गुणवत्ताहीन था।


एक किसान ने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि कार्यक्रम में हमें सम्मान मिलेगा, लेकिन यहां हमें भूखा बैठा दिया गया और खाना मिला भी तो ऐसा कि खाया नहीं गया।”


किसानों का कहना है कि वे सरकार से सुविधाजनक व्यवस्था की अपेक्षा रखते हैं, खासकर तब जब उन्हें इतनी दूर से बुलाया जाता है।


इस अव्यवस्था के चलते बालोद जिले के कई किसान बीच कार्यक्रम से ही नाराज़ होकर लौट गए।

Post a Comment

0 Comments