लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद में संकुल समन्वयकों व प्रधानपाठकों की आवश्यक बैठक संपन्न
📅 दिनांक: 2 अगस्त 2025 | 📍स्थान: बीआरसीसी कार्यालय, बालोद
शनिवार को विकासखंड बालोद के समस्त संकुल समन्वयक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों की संयुक्त आवश्यक बैठक बीआरसीसी कार्यालय बालोद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एम. यादव तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री जितेंद्र गजेंद्र ने की।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिए गए:
1. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण
2. उपसंचालक के निर्देश अनुसार बारहखड़ी, श्रुतलेखन, हिंदी-अंग्रेज़ी धाराप्रवाह अध्ययन, पहाड़ा अभ्यास
3. ऑनलाइन अवकाश संबंधी निर्देश
4. छात्रवृत्ति हेतु दस्तावेज व जानकारी संधारण
5. पाठ्यपुस्तक स्कैनिंग एवं वितरण
6. शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार समय-सारणी व शिक्षण
7. शाला अवलोकन पत्रक के अनुरूप व्यवस्था
8. प्रार्थना समय में अभिव्यक्ति कौशल
9. शाला परिसर की नियमित सफाई
10. निःशुल्क गणवेश वितरण में प्रिंट रीच वातावरण
11. जर्जर भवन में कक्षा संचालन निषेध
12. CWSN बच्चों की फाइल व पंजियों की अद्यतन स्थिति
13. मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता
14. वर्षा ऋतु से संबंधित समस्याएं
15. FLN अभ्यास व कक्षा की सफाई
16. कक्षा 3-8 तक गणितीय संक्रियाओं का अभ्यास
17. विज्ञान में छोटे प्रयोगों का आयोजन
18. कक्षा 1 व 2 में नियमित बारहखड़ी अभ्यास
19. शाला प्रबंधन विकास समिति की त्रैमासिक बैठक व PTM
20. वृक्षारोपण पंजी संधारण, यूथ व इको क्लब गठन
21. जाति एवं निवास प्रमाणपत्र तैयार कराना
22. स्कूल के 100 मीटर पर तंबाकू निषेध बोर्ड
23. फर्स्ट एड, बालवाड़ी, सफलता की कहानियाँ, दानदाता सूची, बैगलेस डे गतिविधि, शाला सुरक्षा ऑडिट आदि
24. SMC बैठक दिनांक 6/8/2025 को, PTM, तिमाही/छमाही परीक्षा 10 दिनों में पूर्ण
25. निपुण भारत अंतर्गत शाला कैलेंडर व नाम सूची प्रदर्शन
26. शाला त्यागी बच्चों की जानकारी व पुनः नामांकन प्रयास
27. प्रत्येक शाला में विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद गठन
28. उच्च प्राथमिक शालाओं में ICT संसाधनों का उपयोग
29. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण
30. उल्लास एप में लर्नर चिन्हांकन व शीघ्र पंजीयन
बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना तथा शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाना था।
0 Comments