डोंगरगढ़ राजनांदगांव (छ ग)
बीजेपी सरकार से उनके ही नेता नाराज समय में खाद पूर्ति नहीं ब्लेक में महंगी दाम में खाद खरीदने मजबूर किसान - त्रिवेणी राजू वर्मा( पूर्व जनपद प्रतिनिधि कांग्रेस)
बड़ी बड़ी बाते डींगे हांकने वाली भाजपा सरकार धरातल में आकर देखे किसान किस तरह खाद के लिए परेशान हैं।
ब्लेक में महंगी कीमत पर खाद खरीदने पर मजबूर किसान,भाजपा की कोई भी योजना धरातल पर नहीं दिखती अभी कुछ दिन पहले सुशासन तिहार में लोगो की समस्याओं की समाधान की बात कही लेकिन भाषण तक सीमित अभी तक सुशासन तिहार में दिए गए आवेदन का निराकरण नहीं किया गया,
ब्लेक में यूरिया 600तक एवं डीएपी 2,000 रुपए तक खाद बिक रहा हैं,सरकार की लचर व्यवस्था के कारण किसान महंगी कीमत में खाद खरीद रहे हैं।
बीजेपी सरकार और सांसद से इनके बेलगांव के नेता नाराज ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की बात खुद इनके कार्यकर्ता बोल रहे हैं,
प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार छबील साहू ने कहा कि सांसद संतोष पांडे की रोशनी सिर्फ शहरों तक, छबील साहू के माने तो इंटरसिटी एक्सप्रेस बेलगांव में रुकना चाहिए ,अब वो डोंगरगढ़ में रुकने वाली हैं।
बीजेपी नेताओं के कथनी और करनी में बहुत फर्क हैं,विधायक या कोई भी पद में हो अपने लोगो को फायदा पहुंचाने सारी हद पार कर देंगे ,ताजा मामला विधायक ईश्वर साहू,
विकास के नाम पर खुद की विकास करने वाली बीजेपी नेता
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

0 Comments