ब्यूरो रिपोर्ट महासमुन्द
थाना कोमाखान अंतर्गत दिनांक 26/08/25 को मुखबिर से सूचना के आधार पर अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी अमीर कुरैशी पिता मंसूर कुरैशी आयु 57 साल निवासी ग्राम सुनसुनिया थाना बागबाहरा को ग्राम खेमड़ा में पकड़ा गया। आरोपी के पास से कुल 110 पाउच हिरन छाप उड़ीसा निर्मित शराब जुमला 22 लीटर कीमती लगभग 5500/ रुपए बरामद किया गया। शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 85/25 धारा 23(2) आबकारी एक्ट तहत पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

0 Comments