Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में 7 अक्टूबर को प्रतीकात्मक प्रदर्शन

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


महिला एवं बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में 7 अक्टूबर को प्रतीकात्मक प्रदर्शन


बालोद।

हिन्द जनसेवा फाउंडेशन एवं तरुण नाथ योगी हिन्द सेना ने जिला बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग में हो रही संविदा भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए 7 अक्टूबर को कलेक्टोरेट परिसर में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।



संगठन का आरोप है कि विभागीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में ही जनदर्शन पोर्टल (टोकन नंबर 2220125001822) पर शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।


हिन्द सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं हुई, तो प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने कलेक्टर बालोद से शीघ्र हस्तक्षेप कर मामले का निराकरण करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments