*आज देवरी ब्लॉक के ग्राम पापरा,बुन्देली एवं भीमकन्हार में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी*
*गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी ने ग्राम पापरा में भवन जिर्णोधार मरम्मत कार्य 03 लाख, ग्राम बुंदेली में कला मंच कक्ष निर्माण 03 लाख एवं ग्राम भीमकन्हर में शेड निर्माण आदिवासी भवन के सामने04.94 लाख,शेड निर्माण बाजार चौक के सामने 05 लाख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।*
*इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि समृद्ध गुंडरदेही विधानसभा बनाने का हमने जो संकल्प किया है, उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे गुंडरदेही विधानसभा में भी शहरी क्षेत्रों की भांति अधोसंरचना विकास, शहरों का सौंदर्यीकरण, पक्की सड़कें, पुल-पुलिया, बिजली एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं। आज देवरी ब्लॉक के ग्राम पापरा, बुंदेली, भीमकन्हर में इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित व जनसुविधाओं से युक्त विधानसभा बनाने निरंतर प्रयास कर रहें हैं और इस प्रयास में जनता का सुझाव व मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा है। आज जो यह विकास की सौगात मिली है उससे ग्राम वासियों में ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है।*
इस अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवी गिरीश चन्द्राकर जी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद,भूपेश नायक जी जनपद सदस्य ,केशव शर्मा जी महामंत्री ,इन्दरमन देशमुख जी जोन प्रभारी, सागर साहू जी मीडिया प्रभारी, फिरंता उइके जी, खगेश ठाकुर जी, डामन लाल, भिखारी मल्या, पीलू ठाकुर, प्रताप देशमुख, मुकेश साहू, सरपंच लोकेश कुमार ध्रुव, सरपंच श्रीमती मनीषा देवांगन, सरपंच श्रीमती अश्वनी खरे जी एवं पंचगन सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।











0 Comments