लोकेशन बालोद
संजय कुमार
"हरा भरा, स्वच्छ धरा" अभियान के तहत ग्राम पापरा में हुआ सघन पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
बालोद (छत्तीसगढ़), 5 सितंबर 2025:
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालोद जिले के ग्राम पापरा में सघन पौधारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के नारे "जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ" को आत्मसात करते हुए कदम और पीपल के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री तोरन लाल देशमुख द्वारा किया गया। पौधारोपण का कार्य पापरा कबड्डी मैदान और बाजार हाट क्षेत्र में किया गया, जिसमें सुरक्षा घेरा बनाकर पौधों की रक्षा सुनिश्चित की गई। समिति के सदस्यों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ली।
पूर्व में दुर्ग जिले के ग्राम तिरगा में लगाए गए पौधों की निंदाई-गुड़ाई कर खाद और पानी देकर उनकी समुचित देखभाल भी समिति के सदस्यों द्वारा की गई।
इस अवसर पर समिति के दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री तोरन लाल देशमुख ने बताया कि ग्राम पापरा की टीम ने ग्रामीणों को पौधारोपण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सतत अभियान है, जिसका उद्देश्य धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है।
समिति के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से अपील की कि वे समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण करें और स्वच्छता को अपनाएं। तभी हमारा गांव, गली, शहर, महानगर और देश "हरा भरा, स्वच्छ धरा" बन पाएगा।
इस पुनीत कार्य में समिति के कई सक्रिय सदस्य जैसे इंद्रजीत देशमुख, राकेश देशमुख, खेमेश देशमुख, संजीव देशमुख, प्रेमचंद्र यादव, लक्की (पुकेश्वर) देशमुख, हर्ष देशमुख आदि शामिल रहे। सभी ने मिलकर अभियान को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0 Comments