लोकेशन भिलाई धमतरी रायपुर
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति का 135वां साप्ताहिक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान संपन्न
भिलाई/धमतरी/रायपुर।
“हरा-भरा, स्वच्छ धरा” के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार 135वें सप्ताह स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भिलाई रिसाली सेक्टर ब्लॉक 31/2 के सामने गार्डन में लगातार छठवें सप्ताह सफाई अभियान संचालित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी (धमतरी) एवं रायपुर के ग्राम तिरगा में बस्ती, तालाब पार क्षेत्र की सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, गाजर घास, प्लास्टिक पाउच, बोतल व कचरा एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया।
अभियान के दौरान “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ”, “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ” तथा “खुले में शौच न करें, न करने दें, न करवाएं” जैसे नारों के साथ ही कविता और जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी कर गार्डन की देखभाल हेतु पहल की गई। इस दौरान रिसाली नगर निगम वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद संजू नेताम एवं वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद अनूप डे भी अभियान में शामिल होकर समिति को सहयोग और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि इस मुहिम से लोग जागरूक होकर अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और गांव, शहर, जिला, संभाग, राज्य व देश स्तर पर इसे आगे बढ़ाएं।
पीपरछेड़ी प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख ने आम जनता से समिति की टीम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान से प्रेरणा लेकर इसे अपने क्षेत्र में भी लागू करने की अपील की।
इस अभियान में प्रमुख रूप से—
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, पीपरछेड़ी प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, मिथलेश देशमुख, तरुणा देशमुख, श्याम राय, कार्तिक राम चंद्राकर, महेंद्र यादव, सरोज टहनगुरिया, चितरंजन दुर्गा देशमुख, भानु शंकर बेलचंदन, रामनाथ देशमुख, लालजी देशमुख, एकानंद देशमुख, चिनेश यादव, तोमेश्वर देशमुख, नेमेश साहू, तिलक देशमुख, मुरली साहू, सरपंच श्रीमती आशनी साहू, नेमेश्वर साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, श्रीमती दमयंती साहू, चंद्रहास कुंजाम, चोखा देशमुख, पार्षद संजू नेताम एवं अनूप डे सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य व ग्रामीणजन शामिल हुए।

0 Comments