Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने आवास चौपाल लगाया गया*

*प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने आवास चौपाल लगाया गया* 

*आवास निर्माण में तेजी लाने में सरकार की एक महत्वपूर्ण कदम : विकास राजु नायक* 



दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल विकास खंड में आवास चौपाल लगया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरे प्रदेश के जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना को गति में लाने के लिए जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सीईओ सुरेंद्र बंजारे के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासो को तेजी से पूर्ण करने एवं हितग्राहियो को प्रोत्साहित करने हेतु जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सभी पंचायतों में आवास चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत लोहत्तर के ग्राम पंचायत भवन में आवास चौपाल लगाया गया, जिसमें मुख्यरूप से जनपद सभापति विकास राजु नायक, सरपंच बसंती भालेश्वर, ग्राम गायता पुरुषोत्तम देहारी, नोडल अधिकारी आशीष सोनकर, देवलु देहारी, जगमोहन केडाम, मन्नू गढ़िया, ओमप्रकाश, कमलेश मंडावी, वार्ड पंच उपस्थित रहे | 

                     जिसमें जनपद सभापति विकास राजु नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों के हितग्राहियों, जनपद सदस्यों तथा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र  एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा आवास चौपाल में उपस्थित होकर सभी अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों को समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। इसका उद्देश्य गुणवत्तायुक्त आवास निर्माण हेतु तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। सामाग्री आपूर्ति एवं अभिसरण के तहत मिलने वाले लाभों से अवगत कराया जा रहा है। हितग्राहियों को अपने निर्माणाधीन आवासों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देना, इस योजना का लक्ष्य सभी आवासहीन परिवारों और कच्चे और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ एक पक्का घर प्रदान करना है। यह योजना ग्रामीण आवास की कमी को संबोधित करता है और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की कमी को पूरा करता है, और सभी के लिए आवास के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देता है। आवास चौपाल के मुख्य लाभ यह हैं कि इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसे कार्यक्रमों के हितग्राहियों को आवास निर्माण में तेजी लाने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, निर्माण सामग्री और सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त करने और व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है। अधिकारी मौके पर हितग्राहियों से मिलते हैं, जिससे उन्हें प्रेरित किया जाता है और निर्माण कार्य समय पर पूरा होता है| 

            नोडल अधिकारी आशीष सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गति प्रदान करने के लिए हितग्राहियो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आवास चौपाल में अप्रारम्भ या अपूर्ण आवासो की सूची का पठन एवं आवास अपूर्णता के कारणों की जानकारी हितग्राहियो से लेकर पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है। बंद पड़े आवासो को एक हफ्ते के अंदर चालू करने के लिए प्रोत्साहित किया, आवास निर्माण हेतु सामग्री क्रय तथा तकनीकी पहलुओं की जानकारी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण की जानकारी दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसी हितग्राही को आवास निर्माण में कोई दिक्कत होने पर उसका समाधान किया जा रहा है। आवास चौपाल, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कराने के उद्देश्य से आयोजित एक सामुदायिक बैठक है। इन चौपालों में संबंधित अधिकारी, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव हितग्राहियों को अपने घर जल्दी पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं और आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं। इसका लक्ष्य पात्र परिवारों को समय पर पक्का घर दिलाना और योजना के वास्तविक लाभ पहुंचाना है। आवास चौपाल एक ऐसी पहल है जो प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की कमी को दूर करने में मदद करती है। इस दौरान पंचायत सचिव कंशकुमार चुरेंद्र, रोजगार सचिव पूनम देहारी, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही, वार्ड पंच सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए और सभी आवास को पूर्ण कराने पर जोर दिया|

Post a Comment

0 Comments