Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल महाविद्यालय के रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने हरियाणा में किया छत्तीसगढ़ का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व*

*दुर्गूकोंदल महाविद्यालय के रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने हरियाणा में किया छत्तीसगढ़ का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व*


*"दुर्गूकोंदल महाविद्यालय के रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने हरियाणा में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को किया प्रदर्शित*






दुर्गूकोदल। 22 से 28 अगस्त तक पंजाबी धर्मशाला, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित सात दिवसीय इंटर-स्टेट यूथ रेड क्रॉस कैम्प में कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय, दुर्गूकोंदल के छात्र बीरेन्द्र कुमार शोरी (बी.एससी. तृतीय वर्ष) एवं चैतराम तुलावी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर (जगदलपुर) की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया।रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि देश के विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञों ने रेड क्रॉस के उद्देश्य, मूल सिद्धांत—मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, सेवा भाव, एकता एवं सार्वभौमिकता—के साथ रक्तदान शिविर, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण सरंक्षण, प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान व प्रयोगात्मक जानकारी दी।विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों को अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को जानने का अवसर मिला। इस दौरान बस्तर अंचल की प्रमुख आदिवासी संस्कृति, व्यंजन, आभूषण एवं पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन और लाइव डेमो प्रस्तुत कर दोनों विद्यार्थियों ने विशेष पहचान बनाई। यह अनुभव उनके लिए गर्व और स्वाभिमान का विषय रहा।शिविर के दौरान प्रतिभागियों को शैक्षणिक भ्रमण के तौर पर हरियाणा के विभिन्न दर्शनीय स्थल, पुरातत्व संग्रहालय, प्राचीन म्यूजियम, ऊष्मा संग्रहालय एवं अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाया गया। इससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य डी.एल. बढ़ाई एवं स्टाफ़ ने दोनों छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

0 Comments