Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: रजत जयंती पर नगर पंचायत का स्वच्छता शपथ तो वहीं गोहरापदर कालेज में आपातकाल कालीन सेवा पर व्याख्यान*

 *रजत जयंती पर नगर पंचायत का स्वच्छता शपथ तो वहीं गोहरापदर कालेज में आपातकाल कालीन सेवा पर व्याख्यान*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*कलेक्टर के मार्गदर्शन पर जिलेभर में सेवा पखवाड़ा पर विभिन्न कार्यक्रम



गरियाबंद --नगर पंचायत ने बीते शनिवार को देव भोग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छग राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर स्कूली विद्यार्थियों और उपस्थित जनप्रतिनिधि व नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी उपाध्यक्ष सुशील यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुष्यंत साहू सहित पार्षद व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे तो वहीं गरियाबंद भारतीय रेडक्रास सोसायटी गरियाबंद के प्रमुख व कलेक्टर बी एस उईके के मार्गदर्शन पर देवभोग सीएचसी के ब्लाक चिकित्सा अधिकारी व रेडक्रास मास्टर ट्रेनर डॉ प्रकाश साहू ने गोहरापदर शासकीय महाविद्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय  रेडक्रास सोसायटी के बैनर तले प्राथमिक उपचार के लिये आपातकालीन सेवा पर व्याख्यान दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य टी एस सोनवानी सहित स्टाप और महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


*आपातकाल पर रेडक्रास की भूमिका निहित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी -- डॉ साहू*


रेडक्रास के मास्टर ट्रेनर डॉ प्रकाश साहू ने आपातकाल में प्राथमिक उपचार पर प्रकाश डालते हुये कैसे किसी व्यक्ति के जीवन को बचायें,बिगड़ते स्थिति को कैसे रोका जा सकता है, दर्द और पीड़ा को कैसे कम किया जाता है,संक्रमण से कैसे बचना है आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताया।वहीं महाविद्यालयीन छात्रों को संबोधित करते हुये आपातकाल में रेडक्रास की भूमिका निहित करने को नैतिक जिम्मेदारी बताया।



*अपना दहलीज,आसपास और नगर को स्वच्छ रखना हमारा राष्ट्रीय चरित्र को दर्शाता है--सीएमओ*


इधर छग राज्य के रजत जयंती पर सेवा पखवाड़े में नगर पंचायत  के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुष्यंत साहू ने  सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा अपना दहलीज,आस पड़ोस,नगर को स्वच्छ रखना हमारा राष्ट्रीय चरित्र परिलक्षित करता है।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता को लेकर अपना वक्तव्य दिया।

Post a Comment

0 Comments