लोकेशन भिलाई/रिसाली
संजय कुमार
हरा-भरा और स्वच्छ धरती के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का जागरूकता अभियान लगातार जारी है। समिति के पु़• संरक्षक बिरेंद्र कुमार देशमुख और संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में यह अभियान 143वें सप्ताह में प्रवेश कर गया।
इस कड़ी में समिति की टीम ने शिव हनुमान मंदिर परिसर, सड़क 78 सेक्टर-06, भिलाई तथा रिसाली सेक्टर 31/2 के गार्डन—जिसे समिति ने गोद लिया है—में साफ-सफाई अभियान चलाया। अनावश्यक खरपतवार, झिल्ली, सूखे पत्ते, कागज व दोना–पत्तल आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। पहले लगाए गए पौधों को पानी देकर उनकी देखभाल भी की गई।
इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर मार्ग पर झाड़ियों की सफाई कर आवागमन को आसान बनाया गया। टीम ने नारे, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश भी दिया। "जागो और जगाओ – स्वच्छता अपनाओ", "जल है तो बल है" जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने जनता से अपील की कि समिति की मुहिम से प्रेरित होकर लोग अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
समिति के पु़• संरक्षक बिरेंद्र कुमार देशमुख ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि अभियान का सकारात्मक असर कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है, जहाँ नागरिक और सरकारी अमला दोनों ही सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
इस अभियान में समिति के पदाधिकारी और सदस्य—सुरेंद्र साहू, ऋषि देशमुख, तरुणा देशमुख, टीनल हरदेल, मधु कुमार देशमुख, कार्तिक राम चंद्राकर, भानु शंकर बेलचंदन, श्याम राय, दाऊ लाल बघेल, मास्टर प्रियांशु वर्मा, भागीरथी सिन्ह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 Comments