*धान खरीदी के बीच तुंहर टोकन ऐप ने बढ़ाई किसानों की चिंता ,तकनीकी खराबी के कारण टोकन कटवाना हुआ मुश्किल*
दुर्गूकोंदल24 नवंबर 2025 ।छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के चालू सत्र के बीच किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए टोकन कटवाने में गंभीर तकनीकी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।राज्य सरकार द्वारा जारी किसान तुहर टोकन के उपयोग के दौरान कई किसान पर्सिंग एरर और एरर कोड़ 503 जैसी त्रुटियों से जूझ रहे हैं।जिससे दुर्गूकोंदल क्षेत्र के किसानों के लिए टोकन कटवाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।उन्हे मंडियो तक धान ले जाने के लिए आवश्यक टोकन नहीं मिल पा रहे हैं। क्षेत्र के किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं कि जब भी वे ऐप पर टोकन के लिए पंजीकरण करने का प्रयास करते हैं, तो स्क्रीन पर पर्सिंग एरर के साथ इरर कोड 503 सर्विस उनेवेलेबल प्रदर्शित होता है।
एक स्थानीय किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा,हम लगातार दो दिनों से रात-दिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन टोकन नहीं कट रहा है। यह इरर कोड़ 503 बार-बार आ रहा है। धान की कटाई हो चुकी है और अब इसे सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है, लेकिन टोकन के बिना धान बेचना संभव नहीं है। हमारा सारा काम इस ऐप पर अटक गया है।यह सीधे तौर पर किसानों के टोकन कटवाने की प्रक्रिया को बाधित कर रहा है।ऐप में तकनीकी खराबी के चलते, टोकन कटवाने के लिए किसान मजबूरन सहकारी समिति केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे समिति केंद्रों पर किसानों की भीड़ बढ़ गई है और मैनुअल काम का बोझ भी बढ़ गया है, जिससे पूरी प्रक्रिया धीमी हो गई है।क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि या तो सर्वर को तुरंत ठीक किया जाए, या टोकन वितरण की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से पूरी तरह से ऑफलाइन किया जाए, ताकि उनकी उपज समय पर बेची जा सके और उन्हें आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। दुर्गूकोंदल के किसान जल्द से जल्द इस समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

0 Comments