Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विद्युत दर वृद्धि के विरोध में शिवसेना मुखर, 400 यूनिट तक आधे दर की मांग तेज

 विद्युत दर वृद्धि के विरोध में शिवसेना मुखर, 400 यूनिट तक आधे दर की मांग तेज


सरकार की 200 यूनिट योजना अधूरी: शिवसेना ने चेताया—पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा



दुर्गूकोंदल।शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता योगेश नरेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की गई विद्युत दर वृद्धि के खिलाफ शिवसेना लगातार विरोध दर्ज कराती रही है। विगत अवधि में पूरे छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने विभिन्न स्थानों पर धरना, प्रदर्शन व आंदोलन कर सरकार को ज्ञापन सौंपा था।नरेटी ने बताया कि शिवसेना की प्रमुख मांग थी कि पूर्व सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक आधे दर पर बिजली देने की सुविधा को पुनः बहाल किया जाए। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने 200 यूनिट तक आधे दर पर बिजली देने की घोषणा की है, लेकिन इसे शिवसेना अधूरा कदम मानती है।उन्होंने कहा कि जनता को वास्तविक राहत देने के लिए सरकार को 400 यूनिट तक विद्युत आधे दर पर देने की पुरानी योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए। शिवसेना का स्पष्ट कहना है कि बिजली दर में की गई वृद्धि वापस ली जाए और पूर्व की तरह पूरी 400 यूनिट तक की छूट बहाल की जाए।योगेश नरेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो शिवसेना पूरे प्रदेश की जनता को साथ लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक 400 यूनिट तक आधे दर पर विद्युत उपलब्ध कराने की मांग पूरी नहीं हो जाती।

Post a Comment

0 Comments