Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दमकसा में धान खरीदी का शुभारंभ, किसानों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया

 दमकसा में धान खरीदी  का शुभारंभ, किसानों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया



दुर्गूकोंदल।धान खरीदी केंद्र दमकसा में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पीलम नरेटी,नोडल अधिकारी मनोहर चंद्रवंशी,ग्राम गायता पुनऊराम दुग्गा,कृषि सभापति सुलोचना सोमदेव कोरेटी,प्रबंधक आत्माराम कल्लो  की उपस्थिति में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ ।धान बेचने आए हुए किसानों को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पीलम नरेटी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा 15नवंबर  से 31 जनवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी।किसान धान बेचने के पूर्व टोकन काटने के साथ शासकीय  योजना का लाभ ले,कार्यक्रम को बाबूलाल कल्लो, ईश्वर,तोरण दुग्गा ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम में परमानंद,रामेश्वर,दिनेश ठाकुर,राजेश वर्मा,कृष्णा पटेल एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments