*शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ के विद्यार्थियो ने किया राजधानी रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण*
दुर्गुकोंदल- विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल आमागढ़ के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत राजधानी रायपुर का भ्रमण किया गया I संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री उदेराम भूआर्य ने बताया कि शाला में अध्ययनरत अधिकांश विद्यार्थी आज तक कभी भी ट्रेन से सफर नहीं किए थे जिसे ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियो के मंशा अनुरूप उन्हें प्रथम बार ट्रेन के सफर का सुखद अनुभव कराया गया l भ्रमण की शुरुआत सर्वप्रथम भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन से हुई , जहां से ट्रेन के माध्यम से सभी राजधानी रायपुर पहुंचे एवं सर्वप्रथम राजधानी रायपुर के रेल्वे स्टेशन का भ्रमण किया l. रेल्वे स्टेशन भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान के नियमों पर आधारित मजेदार खेल व ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त हुई एवं बारीकी से विज्ञान के नियमों को समझने का अवसर मिला l उसके बाद उन्हें स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का भ्रमण कराया गया, पहली बार हवाई अड्डा देखना बच्चों के लिये बेहद सुखद अनुभव रहा,हवाई अड्डे के उपरांत विद्यार्थियों को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण कराया गया, जिसको देखने के लिए विद्यार्थी बेहद व्याकुल व उत्सुक नजर आ रहे थे l स्टेडियम के भ्रमण उपरांत विद्यार्थियों को नवनिर्मित आदिवासी संग्रहालय ले जाया गया जहां उन्होंने आदिवासी संस्कृति के संबंध में बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त की l भ्रमण के अंत में उन्हें छत्तीसगढ़ की विभिन्न सभ्यता व संस्कृतियों पर आधारित पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया गय जिसके पश्चात ,शैक्षणिक भ्रमण का यह यात्रा पूर्ण हुई l इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 44 विद्यार्थी एवं 2 पालक/समिति के सदस्य एवं 6 शिक्षक शामिल रहे l संपूर्ण भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए बहुत आनंदमय एवं ज्ञानवर्धक रहा l शैक्षणिक भ्रमण को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में शाला के व्याख्याता श्री सबल सिंह दीवान , विनोद कुमार साहू, बृजेश कुमार साहू, शिक्षक अनिल कुमार वर्मा एवं सहायक शिक्षक भुनेश कुमार उसेंडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

0 Comments