Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: डॉ मन्नूलाल चेलक विभूति अलंकरण अवार्ड से सम्मानित,बेटियों को कराते प्रशिक्षण देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड*

 *डॉ मन्नूलाल चेलक विभूति अलंकरण अवार्ड से सम्मानित,बेटियों को कराते प्रशिक्षण देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड*



दुर्गूकोंदल/रायपुर।प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच और दैनिक समाचार पत्र दबंग स्वर के संयुक्त तत्वावधान में वृंदावन सभाकक्ष में हुए भव्य समारोह में प्रदेश के 121 व्यक्तियों को विभूति अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा एवं अध्यक्षता बस्तर अंचल के प्रमुख हर्बल उत्पादक व कृषि विशेषज्ञ डॉ राजाराम त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल द्विवेदी, जन-मन के संपादक अनिल सिंह, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी एवं संपादक पं डॉ पी के तिवारी उपस्थित रहे।समारोह के आरंभ में दबंग स्वर के दुर्ग संस्करण का विमोचन किया गया। इसके अलावा दिव्यांग आश्रम के रहवासियों के लिए वक्ता मंच के माध्यम से विनोद ओम प्रकाश गोयल ने अपने माता-पिता की स्मृति में 50 कंबल प्रदान किए। बाल प्रतिभाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का प्रभावी संचालन करते हुए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि प्रशासन, पुलिसिंग, पत्रकारिता, खेल , साहित्य, शिक्षा, राजनीति, कला, विज्ञान, संगीत, फिल्म, रंगमंच जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को प्रति वर्ष वक्ता मंच द्वारा सम्मान प्रदान किया जाता है।इस अवसर पर रायपुर जिला के दोंदेकला निवासी कराते प्रशिक्षक व राष्ट्रीय मासिक पत्रिका धरोहर हमारे गौरव के प्रधान संपादक डॉ मन्नूलाल चेलक ब्लैक बेल्ट 3 डान को आत्मरक्षा के लिए बेटियों को कराते प्रशिक्षण देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने के लिए विभूति अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ मन्नूलाल चेलक विगत तीन दशकों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कराते प्रशिक्षण देकर लोगों को आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कराते से आत्मरक्षा ही नहीं बल्कि आत्मसंयम, आत्मविश्वास और उत्तम चरित्र निर्माण की भावना भी जागृत होती है।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जब समाज आगे बढ़कर अच्छा कार्य करने वालों की पीठ थपथपाता है,तब प्रतिभाओं को नई ऊर्जा प्राप्त होती है। अक्सर सम्मान प्राप्त होने पर लोगों के चेहरे खिल जाते हैं, लेकिन वक्ता मंच जिनको सम्मान देता है उनके हाथों तक पहुंचकर सम्मान खिल जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों ने कहा कि लोगों में अच्छाई ढूंढकर उनको सम्मानित करना आज के दौर में एक बहुत बड़ा कार्य है।

Post a Comment

0 Comments