Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आत्मा योजना के तहत हाटकोंदल में गेंहू बीज वितरित,किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी का दिया गया प्रशिक्षण

 आत्मा योजना के तहत हाटकोंदल में गेंहू बीज वितरित,किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी का दिया गया प्रशिक्षण 



दुर्गूकोंदल।विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम हाटकोंदल में आत्मा  योजनांतर्गत रबी फसल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम के कृषकों को रबी मौसम के लिए गेहूं बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बेनू राम मरकाम विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने किसानों को बेहतर पैदावार के लिए समय पर बोनी, उन्नत किस्मों के चयन तथा वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश पदमाकर, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री विश्वदेव बंजारा तथा असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री बलवंत बघेल ने किसानों को रबी सीजन में अपनाई जाने वाली वैज्ञानिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिकारियों ने बीज उपचार, संतुलित खाद प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, सिंचाई प्रबंधन तथा उन्नत कृषि उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को उत्पादन बढ़ाने के व्यावहारिक सुझाव दिए।श्री विश्वदेव बंजारा ने आत्मा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और उन्नत कृषि तकनीक को गांव-स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि रबी फसल में समय पर बोनी और गुणवत्तापूर्ण बीज का उपयोग, उत्पादन बढ़ाने की पहली सीढ़ी है।असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री बलवंत बघेल ने बीज की किस्म, खेत की तैयारी, निंदाई-गुड़ाई एवं मौसम आधारित कृषि प्रबंधन की जानकारी साझा की। वहीं, श्री कमलेश पदमाकर ने किसानों से आग्रह किया कि वे दिए गए बीज का प्रदर्शन प्लॉट के रूप में उपयोग करें, ताकि अन्य किसान भी तकनीकी खेती के परिणाम समझ सकें।बीज वितरण के दौरान किसानों ने अधिकारियों से मिट्टी परीक्षण, जल संरक्षण और दवाई-खाद के संतुलित उपयोग संबंधी कई सवाल पूछे, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और उन्होंने आत्मा योजना के तहत मिल रहे सहयोग की सराहना की।इस आयोजन के माध्यम से न केवल किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं बीज प्रदान किए गए, बल्कि उन्हें तकनीकी ज्ञान भी दिया गया, जिससे आगामी रबी सीजन में बेहतर उत्पादन की उम्मीद की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments