Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी की मांग,समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट

 प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी की मांग,समग्र शिक्षक फेडरेशन ने की जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट



दुर्गूकोंदल। समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद से सौजन्य भेंट कर महत्वपूर्ण चर्चाएँ कीं। संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों, विशेषकर प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

फेडरेशन के जिलाध्यक्ष श्री निर्भय कोवाची ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्रधान पाठक पदोन्नति से संबंधित प्रक्रिया काफी समय से लंबित है, जिसके कारण अनेक शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं और इससे उनके मनोबल तथा शैक्षणिक कार्य पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि शिक्षा विभाग इस प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करे, जिससे पात्र शिक्षकों को उनका हक मिल सके।इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की अन्य समस्याओं जैसे—सेवा संबंधी मामलों का समय पर निराकरण, ऑनलाइन कार्यों में आ रही तकनीकी दिक्कतें, शाला स्तर पर संसाधनों की कमी, वेतन विसंगतियाँ तथा दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों के तबादला अनुरोध—जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की समस्याएँ लंबे समय से लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र समाधान की आवश्यकता है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद ने फेडरेशन के आग्रह को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया को प्राथमिकता देकर जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षकों से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का विभाग स्तर पर परीक्षण कर यथासंभव शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्ता शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विभाग हमेशा शिक्षकों के साथ सहयोगात्मक भावना से कार्य करता है।सौजन्य भेंट के दौरान श्री निर्भय कोवाची (जिलाध्यक्ष) के साथ श्री विकास ठाकुर, श्री विनोद मंडावी, उत्तम चंद वारे, देवकु प्रसाद महावीर, आशु मरकाम तथा विमल कुमार बघेल (प्रांतीय पदाधिकारी) उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी के सकारात्मक रवैये का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा।यह मुलाकात शिक्षक संगठन और प्रशासन के बीचसकारात्मक संवाद का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था में और सुधार की उम्मीद बढ़ी है।

Post a Comment

0 Comments