Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोदल में शिक्षक गुणवत्ता सुधार को लेकर प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

 *दुर्गूकोदल में शिक्षक गुणवत्ता सुधार को लेकर प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*


*बोर्ड परीक्षा, अपार आईडी, यू-डायस कोड व साक्षरता महापरीक्षा सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा*



दुर्गूकोदल ।विकासखंड दुर्गूकोदल में “हमर लक्ष्य” अभियान के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 18 नवंबर 2025 को विकासखंड के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय के सभागृह में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी, विप्लव डे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी एवं खंड स्रोत समन्वयक लतीफ़ सोम ने संयुक्त रूप से की।बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख रूप से अपार आईडी, यू-डाइस कोड का अद्यतन, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, केंद्रीकृत कक्षा पाँचवीं एवं आठवीं की परीक्षा, बालवाड़ी संचालन, छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया, तथा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली उल्लास साक्षरता महापरीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर दिया गया।इसके अलावा नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार करने, पिछले वर्ष के बोर्ड परिणाम की समीक्षा करते हुए इस सत्र में परिणाम सुधार (Result Strengthening) के ठोस उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।अधिकारियों ने शैक्षणिक गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन संचालन, शाला त्यागी बच्चों की पहचान, अनुरोध कार्यक्रम, उपस्थित पंजी, निरीक्षण रिपोर्ट तथा स्कूल प्रबंधन से जुड़े कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश प्रदान किए।बैठक के दौरान प्राचार्य राहुल द्वारा अध्यापन कार्य में आ रही व्यवहारिक और तकनीकी समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने सभी प्राचार्यों से अपेक्षा की कि विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए तथा छात्रों को नियमित रूप से मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाए ताकि आगामी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें।इस बैठक में सेजेस प्राचार्य अजय नेताम, हायर सेकेंडरी कोंडे प्राचार्य बाबूलाल कोमरे, हायर सेकेंडरी मेड़ो प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव, हाई स्कूल कलंकपुरी प्राचार्य सत्येंद्र साहू, राजेंद्र अवाड़े, सुश्री हेमलता वाडिवा, राजबती पोटाई सहित क्षेत्र के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करना, परीक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करना और विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में विद्यालयों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। बैठक सफलतापूर्वक संचालित हुई और सभी प्राचार्यों ने आगामी शैक्षणिक कार्यों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments