Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पुजारीपारा केंद्र में धान खरीदी प्रारंभ, किसानों में उत्साह*

 *पुजारीपारा केंद्र में धान खरीदी प्रारंभ, किसानों में उत्साह*


 *हड़ताल के कारण विलंब, अब प्रतिदिन होगी धान खरीदी: नोडल अधिकारी की अपील*



दुर्गूकोदल।आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा के अंतर्गत संचालित खरीदी केंद्र पुजारीपारा में आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। सरपंच कलंगपुरी सियाराम मडावी, नोडल अधिकारी दिलीप सोनकर, ग्राम पटेल उजियार राम, आचला कोटवार कमलेश नाग, सुदेश कुमार तोपा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में केंद्र में पहली बोरियों की तौल कर खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई।शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ होनी थी, किंतु हड़ताल और कुछ तकनीकी बाधाओं के चलते जिले के कई केंद्रों पर प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई। देरी के कारण किसान लंबे समय से परेशान और असमंजस की स्थिति में थे। प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था एवं कर्मचारी उपलब्ध कराए जाने के बाद अंततः पुजारीपारा केंद्र में खरीदी प्रारंभ कर दी गई, जिससे किसानों में विशेष उत्साह देखा गया।उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे, जिनमें रघुनाथ मडावी, मनोज बघेल, रामप्रसाद नरेटी, रामनाथ नरेटी, पुष्पराज, महावीर, संतोष कोराम, बहादुर सोरी, रेखालाल विश्वकर्मा, परमानंद जैन, प्रेम जैन, दसरूराम जैन सहित कई अन्य किसान शामिल थे। किसानों ने बताया कि खरीदी प्रारंभ होने से उनकी चिंता दूर हुई है और अब वे अपने धान को सुरक्षित बेच सकेंगे।नोडल अधिकारी दिलीप सोनकर ने किसानों से अपील की कि वे समय पर टोकन कटवाकर ही केंद्र में पहुंचे और नमी रहित, साफ-सुथरा धान लेकर आएं, जिससे खरीदी में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से खरीदी की जाएगी तथा किसी भी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।इधर, क्षेत्र के कई अन्य केंद्रों में अब भी खरीदी प्रारंभ नहीं हो पाई है, जिससे वहां के किसान आक्रोशित हैं। किसानों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शेष केंद्रों में भी खरीदी शुरू कराई जाए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।पुजारीपारा केंद्र में खरीदी प्रारंभ होने से आसपास के गांवों में राहत का माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments