*बाल सुरक्षा के मामलों में पुलिस हेल्पलाइन नम्बर के जरिए करेगी बच्चों की मदद*
*पुलिस ने सुरक्षा देने जारी किया है बाल महिला और साइबर हेल्पलाइन नम्बर
गरियाबंद --बाल संरक्षण के मामलों पर पुलिस अब हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से बच्चों की मदद करने आगे आ रही है जिले के एसपी निखिल राखेचा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन पर गरियाबंद पुलिस ने सभी थानों में बाल सुरक्षा सप्ताह का मनाया इसके तहत बच्चो की हिचकिचाहट मिटाने तथा विषय परिस्थितियों पर आत्मनिर्भर बनने रंगोली, निबंध,कविता,और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसका समापन आज किया गया जिला मुख्यालय में पुलिस लाईन में आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर डीएसपी गोपाल वैष्य और मंजुलता राठौर, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर उपस्थित थे तथा इस बार सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी माध्यम के विद्यार्थी शामिल हुये।
*बच्चों और महिलाओ के सुरक्षा में कारगर होगा हेल्पलाइन नंबर*
पुलिस विभाग ने बाल सुरक्षा सप्ताह में बाल हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930 जारी किया है जारी हेल्पलाइन नंबर बच्चें महिलाओं के लिये कारगर साबित होगा पुलिस ने सुरक्षा सप्ताह के समापन में उपस्थित बच्चों को इस हेल्पलाइन नंबर के बारे विस्तार जानकारी दिया।
*सुरक्षा के विभिन्न जानकारियां को बताकर स्कूलों में कई आयोजन*
बाल सुरक्षा सप्ताह के मनाने के दौरान जिलों के सभी थानों में अलग अलग स्कूलों कालेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में रैलियां, कार्यशालाएं,गोष्ठीयों एवं संवाद के माध्यम से बाल शोषण,बाल विवाह, अभिव्यक्ति एप,मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा,गुड टच बेड टच,बाल श्रम निषेध सहित बच्चों के वैधानिक अधिकार की जानकारीयां दिया गया।

0 Comments