*एंटी करप्शन ब्यूरो के भेंट चढ़ा नगर पालिका का इंजिनियर*
*बील पास कराने 30 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
गरियाबंद --बीते सोमवार को गरियाबंद के नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी को 30 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया मामला पर कारवाई होने से गरियाबंद नगर पालिका में हड़कंप मच गया वहीं इस कारवाई से पालिका ठेकेदारों में उत्साह का माहौल है।पालिका के इंजीनियर से त्रस्त ठेकेदार के शिकायत के बाद एसीबी ने दबीश देकर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है एंटी करप्शन ब्यूरो इंजीनियर को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ में जुटी है वहीं आर्थिक अपराध के विभिन्न अधिनियम के तहत कारवाई भी कर रही है।
*शौचालय निर्माण के फाइनल बील के भुगतान जारी करने मांगे थे 50% रिश्वत*
नगर पालिका के इंजिनियर मोटवानी ने शौचालय ठेकेदार अजय गायकवाड़ से कार्य के फाइनल बील जारी करने बकाया बील के 50% राशि रिश्वत मांगे थे जबकि ठेकेदार को कार्य पूर्ण करें और फाइनल भुगतान के लिये दफ्तर का चक्कर काटते महिने बीत गये थे कमीशनखोर साहब अपने कमीशन के लिये अडे थे इधर पिडित ठेकेदार घाटे और मोटे कमीशन को लेकर चिंता में डुबे थे अब देखना होगा कमीशनखोर साहब पर क्या कारवाई होती है।
*बकाया पेमेंट के लिये बील स्वीकृत कराने मांगे थे 50% राशि*
नगर पालिका गरियाबंद के इंजीनियर संजय मोटवानी कांट्रेक्टर के बकाया राशि के भुगतान कराने 50% राशि का रिश्वत मांगा था जिस पर ठेकेदार ने पहले से घाटा होने का हवाला देते हुये कमीशन के 50% को कम करने इंजीनियर से काफी गुजारिश की पर कमीशन पर काम करने के आदि इंजिनीयर ने उसकी एक नहीं सुनी।पिडित कांट्रेक्टर कई मर्तबा नगर पालिका का चक्कर काटने मजबूर हो गया पर उसका अंतिम बकाया बील का भुगतान की महिनों तक लटका रहा अंततः पिडित ठेकेदार ने आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो का सहारा लिया और कमीशनखोर इंजिनियर को सलाखों के पिछे जाना पड़ा।वहीं कमीशन का ये खेल पुराने फाइल को खंगालते समय से शुरू हुआ।
*पिडित ठेकेदार ने की कलेक्टर से शिकायत वहीं से रंगे हाथ पकड़ने बिछा जाल*
नगर पालिका के दफ्तर का चक्कर काट काट कर थक चुके ठेकेदार ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद शिकायत कर अपनी व्यथा सुनाई तो गरियाबंद कलेक्टर भगवान दास ऊइके ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कमीशन खोर इंजिनियर को पकड़ने एंटी करप्शन ब्यूरो को लगा दिया। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जाल बिछाया रिश्वत लेकर कार से निवास लौटने की तैयारी में रहे कमीशनखोर इंजिनियर को पकड लिया।


0 Comments