Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्टेट हाइवे संबलपुर-लोहतर सड़क दुर्घटनाओं के बाद ब्रेकर की मांग, भाजयुमो नेता राहुल राय ने उठाया मुद्दा*

 *स्टेट हाइवे संबलपुर-लोहतर सड़क दुर्घटनाओं के बाद ब्रेकर की मांग, भाजयुमो नेता राहुल राय ने उठाया मुद्दा*



दुर्गूकोंदल। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक स्थानीय नेता राहुल राय ने स्टेट हाइवे संबलपुर-लोहतर सड़क मार्ग पर तत्काल ब्रेकर (स्पीड ब्रेकर) स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रशासन और शासन को आगाह किया है कि यह मार्ग अब लोगों के लिए मौत का जाल बनता जा रहा है।​राहुल राय ने अपनी मांग को जायज ठहराते हुए सड़क की वर्तमान खतरनाक स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले केवल सात दिनों के भीतर इस सड़क पर चार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।​राहुल राय ने कहा यह सड़क अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण भय का माहौल है। हमने देखा है कि तेज रफ्तार के कारण कई परिवार उजड़ गए हैं।हम शासन-प्रशासन से  अनुरोध करते हैं कि इस सड़क पर तुरंत ब्रेकर लगवाए जाएं ताकि वाहनों की गति पर नियंत्रण हो सके और अनमोल जानें बचाई जा सकें।​भाजयुमो नेता ने स्पष्ट किया कि उनकी यह मांग जनहित में है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द गति नियंत्रक उपाय (ब्रेकर) लगाए जाएं ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।​स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है, और वे भी राहुल राय की इस मांग का समर्थन करते हैं।

Post a Comment

0 Comments