पुलिस चौकी तुमड़़ीबोड थाना लालबाग जिला - राजनांदगांव (छ0ग0)
दिनांक - 16.11.2025
01. बाड़ी में ताला तोड़कर कृषि उपकरण एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
02. चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी संचालक गिरफ्तार।
नाम आरोपी *(01) जितेंद्र साहू पिता धनेश साहू उम्र 33 साल, निवासी मचानपार चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग जिला राजनादगांव,
(02) कबाड़ी संचालक सोएब मेमन पिता इमरान मेमन उम्र 19 वर्ष साकिन उदयाचल अस्पताल के सामने मकान नंबर 28/28 थाना बसन्तपुर जिला राजनादगांव
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जिला राजनांदगांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल पुलिस चौकी तुमडीबोड के नेतृत्व में क्षेत्र मे विगत दिनो में घटित चोरी का घटना पर प्रार्थी कमलेश्वर दास वैष्णव पिता स्व0 प्रभुदास वैष्णव उम्र 65 वर्ष साकिन वार्ड नं0- 06 चिखली पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनादगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके सुने बड़ी स्थित मकान में दिनांक 13/11/2025 को बोर में लगा केबल वायर लगभग 20 फिट, खेत में स्थित मकान से कृषि उपयोगी समान तथा एक नग स्पेयर मशीन, दो नग टगिया, दो नग हसिया, लोहे का पाईप, दो नग ताबे का 150 से 200 फीट वायर को तथा खेती बड़ी का उपकरण कोई अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़ कर चोरी कर ले गया है, कुल मशरुका किमती लगभग 20,000 रूपये होना बताया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर से सुचना पर संदेही जितेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया जो उक्त चोरी सुदा समान अपने घर में छिपा कर रखना बताये जाने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा चोरीशुदा बोरींग का हिस्सा वा पाईप को काट कर तथा बिजली तार को जलाकर राजनादगांव में कबाडी वाले के पास बेचना बताये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर कबाडी संचालक सोएब मेमन पिता स्व0 इमरान मेमन उम्र 19 वर्ष साकिन गंज चौक उदयाचंल अस्पताल के सामने मकान न्र0-28/28 राजनादगांव थाना बसंतपुर जिला राजनादगांव को पुछताछ करने पर चोरीशुदा समान खरीदना बताकर उक्त बिजली तार तथा बोरिंग का पाईप और बोरिंग हिस्सा लाकर पेश करने पर समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है, आरोपीगणो द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर विधीवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी तुमडीबोड़ प्रभारी श्री दिलीप पटेल, सउनि. चुन्निलाल साहू, प्र0आर0 1599 जगत ठाकुर, आर.206 डिगम्बर सिदार म.आर. 1072 पेमिन कतलाम, का सहरानीय रहा।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments