Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: एफएलएन मेला में 82 बच्चों ने मॉडल और चार्ट से दिखाया शैक्षणिक कौशल

 एफएलएन  मेला में  82 बच्चों ने मॉडल और चार्ट से दिखाया शैक्षणिक कौशल



दुर्गूकोदल। संकुल स्तरीय FLN मेला 2025 का आयोजन बालक आश्रम पुजारीपारा, संकुल केंद्र कलंगपुरी में उत्साहपूर्वक किया गया। अवसर बाल दिवस का था, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया। मेले में सात प्राथमिक शालाओं के 82 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मकता, सीख और शैक्षणिक कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच कलंगपुरी सियाराम मंडावी, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवल सलाम, तथा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलंगपुरी सत्येंद्र कुमार साहू द्वारा माँ सरस्वती एवं चाचा नेहरू के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों और अभिभावकों दोनों के उत्साह से सराबोर रहा।FLN मेले में बच्चों द्वारा हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों पर विभिन्न शैक्षणिक मॉडल, चार्ट और कार्ड तैयार किए गए थे, जिन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सातों संकुल के विद्यार्थियों द्वारा,हिंदी के 12 मॉडल,अंग्रेजी के 11 मॉडल,गणित के 12 मॉडल,प्रदर्शित किए गए। मुख्य अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण कर बच्चों की मेहनत और सृजनात्मकता की प्रशंसा की।मेले का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की भाषाई दक्षता, संख्यात्मक ज्ञान और पढ़ने की क्षमता को विकसित करना था, ताकि वर्ष 2027 तक सभी बच्चे पढ़ने-सीखने में सक्षम हो सकें। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए FLN आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों ने वास्तविक जीवन से जुड़े उदाहरणों का उपयोग कर अपने ज्ञान को बेहतर ढंग से समझाया।कार्यक्रम में आकर्षक गतिविधियाँ, रोचक मॉडल, शैक्षणिक खेल और विषय आधारित प्रस्तुति ने मेले को शिक्षण और मनोरंजन का अनोखा संगम बना दिया। अभिभावक भी अपने बच्चों को सक्रिय रूप से भाग लेते देख भावुक और उत्साहित नजर आए।इस अवसर पर सरपंच सियाराम मंडावी, राम प्रसाद नरेटी, प्राचार्य सत्येंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष नवल सलाम, धनऊ राम भूआर्य, विनोद तोप्पा, नारायण सिंह कोवाची, रूपलाल पटेल, बृजभूषण आर्य, बेदी लाल कैमरो, कार्तिक दुग्गा, चेतन गोटी, श्याम कुमार कचलाम, गौरी खड़े, शशिकला बघेल, रोशनी ठाकुर, सविता सलामें, आशा ऐक्का, समारथ कोरेटी, पुनीत उसेण्डी, तुलसी ठाकुर, जागेश्वर लाल फरदिया, महेश ध्रुव, प्रदीप कुमार साहू, लक्ष्मण उयका, चरण सिंह नरेटी सहित अनेक शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों की प्रतिभा तथा विद्यालयों के शैक्षणिक प्रयासों को खूब सराहा गया।

Post a Comment

0 Comments