लोकेशन बालोद
संजय कुमार
सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम में बालोद जिला के पूर्व सैनिक सम्लित हुए
सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल श्री रामेन डेका द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में राज्य शासन के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के विभिन्न अधिकारी सैनिक एवं पूर्व सैनिक वीरमताएं और विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मैं देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित किया गया। सैन्य अलंकारों से सम्मानित हुए सेना के वीरों को भी महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग प्रदान करने वाले विशिष्ट जनों का भी महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यपाल महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में यह कहा गया कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, वीर शहीदों के परिवार जनो की सहायता ही उन वीरों की सच्ची शद्धांजलि होगी ।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद के प्रभारी के पी तिवारी,अध्यक्ष नंद किशोर साहू, उपाध्यक्ष देवेन्द्र डड़सेना, सचिव इंद्रसेन सिन्हा, सहसचिव कोमल साहू, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष किशोर नाथ योगी, गुण्डरदेही ब्लॉक अध्यक्ष एमंत साहू, कार्यकारी सदस्य तामेश्वर दास मानिकपुरी, रविंद्र टेमरिया , शैलेन्द्र कुमार साहू, उपस्थित थे।

0 Comments